राजधानी में बदमाशों का बढ़ता खौफ
MP03.In संवाददाता भोपाल :
टीलाजमालपुरा में शुक्रवार रात तीन बदमाशों ने एक होटलकर्मी को रास्ता रोक, उसकी जेब में रखे एक हजार रूपए लूट लिए |
टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने बताया कि इंद्रा नगर, निवासी,२१ वर्षीय, मोहम्मद सकील पुत्र, नीराज अली,एक होटल में काम करता है। वह शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे अपने दोस्त शाहरूख के साथ पैदल घर लौट रहा था, तभी आइल डम तिराहा पर उसे ताहिर, टूटा उर्फ सुरबत और रिहान मिले। तीनों बदमाशों ने उसकी पेंट की जेब में रखे एक हजार रूपए लूट लिए। युवक के शोर मचाने पर लोगों को आता देख तीनों आरोपी वहां से भाग निकले। इसके बाद फरियादी ने देर रात थाने पहुंच कर लूट की वारदात की सूचना दी और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
टीटी नगर में भी गुरुवार रात चार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को रोका और उसके पास रखा मोबाइल व 15 सौ रूपए लूट लिए --
टीटी नगर पुलिस ने बताया कि कोटरा सुल्तानाबाद निवासी,२३ वर्षीय, प्रितेश उर्फ मोनू , पुत्र सुरेश राय, न्यू मार्केट स्थित एक दुकान पर काम करता है। वह गुरुवार रात करीब ग्यारह बजे अपने छोटे भाई अनुराग के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी स्मार्ट सिटी रोड, कौरव भवन के सामने मेन रोड पर पहले से बैठे विशाल मोरे, विनय मोरे, वियज और दीपक ने दोनों भाईयों को रोक लिया। आरोपियों ने प्रितेश की पेंट की जेब में रखा मोबाइल और 15 सौ रूपए छीन लिए। इसके बाद आरोपी आठ दुकान कटसी की ओर अंधेरे में फरार हो गए। वारदात के अगले दिन शुक्रवार को फरियादी ने थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विनय और विजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि उनके साथी विशाल और दीपक की तलाश की जा रही है।