मेट्रोमोनियल साइट पर पहचान, झांसा दे युवती से किया बलात्कार
MP03.In संवाददाता भोपाल :
शाहपुरा में मेट्रोमोनियल साइट पर हुई पहचान,जब दोस्ती में बदली तो युवक भोपाल आया, होटल में मिलने के लिए बुलाया। यहां पर जल्द ही शादी करने लेने का झांसा देते हुए उसने युवती के साथ ज्यादती की। इसके बाद एक महीने में कई बार उसने युवती का शारीरिक शोषण किया।
शाहपुरा टी.आई. अवधेश भदौरिया ने बताया कि 29 वर्षीय युवती निशातपुरा में रहती है तथा एक राष्ट्रीयकृत बैंक की इंश्योरेंस विंग में काम करती है। शादी करने के लिए वह मेट्रोमोनियल साइट पर रिश्ते तलाश कर रही थी,इसी दौरान वह अमित त्रिपाठी नाम के युवक के संपर्क में आई। वह भोपाल सेे बाहर का रहने वाला है। दोनों के बीच शादी की बात चलने लगी। फरवरी महीने में अमित युवती से मिलने के लिए भोपाल आया। वह शाहपुरा इलाके के रेडीसन होटल में रुका था। उसने युवती को मिलने के लिए होटल ही बुलवा लिया। मुलाकात के दौरान उसने जल्द ही शादी हो जाने का झांसा देते हुए युवती के साथ ज्यादती की। इसके बाद वह कई बार और भोपाल आया तथा युवती के साथ शारीरिक शोषण किया। पिछले दिनों युवती ने जब शादी के लिए दबाव डाला तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया तथा बातचीत करना भी बंद कर दिया।
युवती ने कल थाने जाकर मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।