आई.टी.आई. छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी ......
MP03.In संवाददाता भोपाल :
बजरिया में रहने वाले आई.टी.आई. छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
बजरिया पुलिस के अनुसार तेइस वर्षीय संदीप कुशवाह ,पुत्र स्व. जमना प्रसाद कुशवाह, निवासी मकान नंबर 221 ,चांदबढ़ आईटीआई का छात्र था। पढ़ाई के अलावा फिलहाल कोई काम नहीं करता था। उसके दो बड़े भाई संजय कुशवाह और सागर कुशवाह हैं। दोनों प्रायवेट काम करते हैं। संजय ने बताया कि संदीप ने गुरुवार रात अपने कमरे में चादर का फंदा बनाकर पंखे के सहारे फांसी लगा ली। देर रात बॉडी को देखने के बाद में फंदे से उतारा गया था। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।