Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कमला नगर में  महिला एडवोकेट के पति ने फर्जी दस्तावेज व फर्जी साइन कर एक्सिस बैंक में खाता खुलवा लिया लिया और क्रेडिट कार्ड से 75 हजार की शॉपिंग कर डाली।

एएसआई रामप्रकाश सिंह ने बताया कि कमला नगर निवासी ३७ वर्षीय जूही रघुवंशी पुत्री देवेन्द्र सिंह जिला अदालत में एडवोकेट हैं।जूही रघुवंशी ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2008 में उनकी शादी अभिषेक गुप्ता से हुई थी। वह प्राइवेट काम करता था। इसके बाद वर्ष 2015 में दोनों अपनी सहमति से अलग-अलग रहने लगे। जूही की एक दस साल की बेटी है, जो अपने पिता अभिषेक के साथ रहती है। मर्च 2021 में अभिषेक ने अपनी पत्नी जूही के नाम के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जूही रघुवंशी के साइन कर लालघाटी स्थित एक्सिस बैंक में पत्नी के नाम का बैंक खाता खुलवा लिया। खाता खुलने के बाद अभिषेक ने बैंक से 75 हजार रूपए की लिमिट वाला एक क्रेडिट कार्ड भी इश्यू करा लिया। इस  क्रेडिट कार्ड ने अभिषेक ने 75 हजार रूपए की शॉपिंग कर ली। लेकिन तय समय पर उसने बैंक में  क्रेडिट पर मिली रकम जमा नहीं की थी। इस कारण बैंक से जूही रघुवंशी के पास पैसा जमा करने को लेकर कॉल गया। इसके बाद जूही रघुवंशी को  पति की जालसाजी  का पता चला। जूही रघुवंशी ने इस संबंध में लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अभिषेक गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।