Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोलार के कजलीखेड़ा में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। 

कोलार थाना पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय बाबूलाल मूलत: ओरछा का रहने वाला था। बाबूलाल पिछले करीब एक वर्ष से बंसल मिक्सर प्लांट में मजदूरी का काम कर रहा था। साथ ही प्लांट के पास लेबर क्वार्टर में अपनी पत्नी मनकू बाई के साथ रहता था।बताया जा रहा है कि बाबूलाल की पत्नी मनकू बाई के वहीं पर काम करने वाले एक अन्य मजदूर से अवैध संबंध थे। कुछ दिनों पहले ही बाबूलाल ने दोनों को एक साथ पकड़ा था। इस पर बाबूलाल ने अपनी पत्नी के अलावा उस मजदूर के साथ भी मारपीट की थी।

गुरुवार रात बाबूलाल के साथ काम करने वाले लोगों ने बाबूलाल की लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने बाबूलाल के शव को बरामद कर पंचनामे के बाद पीएम के लिए के 40 वर्षीय बाबूलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि बाबूलाल का शव करीब एक दिन पुराना बरामद किया गया है। पुलिस को  बाबूलाल के शव पर जख्म के गहरे निशान मिले हैं। साथ ही घटनास्थल पर एक कुल्हाड़ी भी पड़ी थी। पुलिस ने मर्ग कायमी के बाद मामले को विवेचना में ले लिया है।पुलिस को शक है कि अवैध संबंध की वजह से मूलत: ओरछा निवासी बाबूलाल की हत्या की गई है। संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक बाबूलाल की पत्नी और पत्नी के करीबी दोस्त को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों हत्त्यारोपीयों से पूछताछ कर रही है।