पत्नी को खुदकुशी करने को मजबूर कराने वाले आरोपी पति और उसकी प्रेमिका गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
ऐशबाग में महिला के अपने पति और उसकी प्रेमिका के अवैध संबंधों से परेशान होकर खुदकुशी के मामले में पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया ।
ऐशबाग पुलिस के मुताबिक आचार्य नरेंद्र देव नगर निवासी २४ वर्षीय दीपाली रजक पति विकास मालवीय ने 4 सितंबर को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जांच में सामने आया कि शादी के बाद से महिला के पति विकास के ज्योति नाम की महिला अवैध संबंध हो गए थे। इस बात को लेकर दोनों पति -पत्नी के बीच विवाद होता रहता था।
मृतक महिला के मायके पक्ष ने भी पति और उसकी प्रेमिका पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। जांच के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया। साथ ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।