गोडाउन में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल में न्यू कबाड़खाना के एक प्लास्टिक गोडाउन में देर रात अचानक आग लग गई। आग बुझाने के लिए फतेहगढ़, पुल बोगदा, कबाड़खाना और बैरागढ़ फायर स्टेशन की आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहन मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यू कबाड़खाने में व्यवसायी वकार शेख का आयशा ट्रेडर्स के नाम से प्लास्टिक गोडाउन है। व्यवसायी वकार शेख के आयशा ट्रेडर्स के प्लास्टिक गोडाउनरात में बुधवार रात आग लग गई ,जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के फायर स्टेशन फतेहगढ़, पुल बोगदा, कबाड़खाना और बैरागढ़ फायर स्टेशन की आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहन मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रात 3 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह और नुकसान अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि फायरकर्मियों का कहना है कि शुरूआती जांच में आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट है।
त्योहार का सीजन के चलते पुराने शहर के बाजारों में सुबह से देर रात तक भीड़ रहती है। दमकलकर्मियों का कहना है कि आग देर रात में लगी थी। इस समय बाजार में ज्यादा भीड़ नहीं थी। इससे समय पर मौके पर पहुंच गए। दिन में आग लगी होती तो मौके तक पहुंचने में काफी दिक्कतें होती।