MP03.In  संवाददाता भोपाल :

हनुमानगंज में रहने वाले एक व्यक्ति को उसके किरायदार ने हजारों को चूना लगा दिया। दरअसल, मकान मालिक को  जेल-अभिरचण के दौरान किरायदार ने उसके जेल में होने का फायदा उठाकर घर में रखा सामान उसकी बिना अनुमति के बेच दिया। जेल से छूटने के बाद फिरियादी ने पुलिस से शिकायत की।


हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक एकता नगर फूटामकबरा छोला रोड निवासी राहुल मेहरा पुत्र रामस्वरूप मेहरा(29) प्राइवेट काम करता है। 23 अप्रैल 2021 को उसे एक आपराधिक मामले में जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल दाखिल होने से पहले राहुल ने अपने किरायदार राकेश कुशवाहा को अपने घर की देखरेख का जिम्मा सौंपा था। जब वह जेल से छूटकर घर पहुंचा तो देखा घर में रखा जरूरी सामान गायब हैं। जेल में रहने के दौरान किरायदार राकेश ने उसकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर पूरा सामान बेच दिया। जब उसने अपनी पत्नी से पूछा तो पता चला कि जब तक वह जेल में था वह अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी। फरियादी ने इस संबंध में एक लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी राकेश कुशवाहा के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।

 फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।