होटल पर छापा * युवकों को हुक्का गुड़गुड़ाते रंगे हाथ पकड़ा
MP03.In संवाददाता भोपाल :
गोविंदपुरा पुलिस ने शुक्रवार रात होटल पर छापा मारकर चार युवकों को हुक्का गुड़गुड़ाते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने होटल से तीन हुक्के और फ्लेवर जब्त कर चार युवकों व होटल मैनेजर के खिलाफ तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
एस.आई. मोहन वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे कस्तूरबा नगर स्थित एंजल होटल में छापा मारा गया था। इस दौरान होटल में चार युवक हुक्का में तम्बाकू व फ्लेबर के साथ हुक्का पीते हुए मिले। पुलिस ने चोरों युवकों की पहचान अमन पटेल, मोहम्मद समीर, याशीर खान व यश परमार के रूप में की है। पुलिस ने होटल से तीन हुक्का और दो पैकेट फ्लेबर जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों के साथ होटल के मैनेजर मधुसूदन सेन के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।