Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

परवलिया में बाइकसवार युवक को तेज रफ्तारअज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ घायल बाइकसवार की मौत हो गई। 

गांधी नगर पुलिस के अनुसार ईंटखेड़ी निवासी २७ वर्षीय नीरज वालमीकि पुत्र भैयालाल वालमीकि बुधवार रात अपनी बाइक से परवलिया जाने के लिए निकला था। रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने नीरज वालमीकि को टक्कर मार दी। राहगीरों द्वारा एंबुलेंस 108 को सूचना दी। एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पर नीरज वालमीकि को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद टक्कर मारनेवाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।