MP03.In  संवाददाता भोपाल :

कमला पार्क, में एक तेज रफ्तार लो-फ्लोर बस ने रविवार शाम करीब चार बजे स्कूटर सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटर सवार बुरी तरह घायल हो गया और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। 

तलैया थाना, ए.एस.आइ. शेभाराम ने बताया, कि ६२ वर्षीय,  मो. अरमान, संजय नगर, पहाड़िया, ईदगाह हिल्स, में रहते थे। । उनके दो बेटे और एक बेटी है। बेटे फ्लैक्स बनाने का काम करते हैं। रविवार को वह अपने स्कूटर से तलैया आए थे, वहां से काम निपटाने के बाद वह वीआइपी रोड की तरफ आ रहे थे। उसी समय लो-फ्लोर बस, कमला पार्क से मोती मस्जिद की तरफ जा रही थी, उसकी रफ्तार काफी तेज थी, उसने सामने से स्कूटर सवार मो. अरमान को टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। पुलिस ने उनके परिवार को सूचना दे दी। इधर, अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

 लो-फ्लोर बस की रफ्तार, का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि टक्कर लगने के बाद स्कूटर बस के नीचे फंस गया था और करीब 10 फीट तक बस उसे घसीटती ले गई। घायल अरमान को शाहजहांनाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर , बस को जब्त कर ,आरोपित की तलाश शुरू कर दी |