ह्रदय - विदारक दुर्घटना , चार की मौत

MP03.In संवाददाता इंदौर :
इंदौर के बाणगंगा इलाके में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार क्रेन के आगे बस जा रही थी। ब्रेक लगा नहीं और वाहनों को कुचलते हुए क्रेन आगे बढ़ गई। हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हुई है। एक महिला गंभीर घायल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बाणगंगा में मंगलवार शाम को हुआ। क्रेन एचआर-38-बी-2002 के आगे उज्जैन के जय बाबा बाल हनुमान ट्रैवल्स की बस क्रमांक जीजे06-बीटी-9960 चल रही थी, जिसके ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया। पीछे आ रही क्रेन का ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगा सका और क्रेन आगे के दो वाहनों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। बताया जा रहा है कि क्रेन के ड्राइवर ने ब्रेक लगाए लेकिन वाहन के ब्रेक फेल हो गए थे, इस वजह से उसने आगे के वाहनों को रौंद दिया। इन्हीं वाहनों पर सवार लोगों की मौत हुई है। हादसा इतना भीषण था कि क्रेन का अगला हिस्सा बस में घुस गया और वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।