MP03.In  संवाददाता भोपाल :

गांधी नगर में रहने वाले एक हम्माल ने बुधवार सुबह  घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।हम्माल की बेटी ने सबसे पहले शव को फंदे पर लटका देखा  ,जिसके बाद में परिजनों की मदद से बॉडी को फंदे से उतरवाया गया।

पुलिस के अनुसार  सेक्टर नंबर 11 गांधी नगर  निवासी ,52वर्षीय बाबू बरदेल हम्माली का काम  करता था । जबकि उसका बेटा दिनेश शराब की दुकान में नौकरी करता है। उसका दूसरा बेटा गुड्डू ऑटा चक्की चलाता है। उसकी एक बेटी है, जो शादीशुदा है लेकिन इन दिनों मायके में रह रही है। बुधवार सुबह करीब चार बजे बेटी उठी तो  उसने पिता के शव  को बाथरूम में स्थित पाइप पर दुपट्टे के बने फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। तत्काल शोर मचाकर परिजनों को उठाया, उनकी मदद से बॉडी को फंदे से उतारा गया। बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की और पोस्टमार्टम के बाद बुधवार दोपहर को बॉडी परिजनों के हवाले कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बाबू शराब पीने का भी आदि था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।