Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गौतम नगर में एक युवती के साथ चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपी कॉलेज फ्रेंड ने युवती को  घुमाने के बहाने अपने दोस्त के मकान पर ले गया और घटना को अंजाम दिया।

महिला थाना एसआई मोनिका कुशवाहा ने बताया कि कमला नगर निवासी  22 वर्षीय युवती ने ग्रेजूएशन किया है। युवती  इन दिनों अपनी मां का घरेलू कामकाज में हाथ बंटाती है। युवती के कॉलेज फ्रेंड शुभम गुर्जर ने मई माह में घुमाने के बहाने गौतम नगर अपने दोस्त के मकान पर लेकर पहुंचा। जहां पर आरोपी कॉलेज फ्रेंड शुभम गुर्जर ने युवती की चाय में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसे पीने के बाद युवती बेहोश हो गई। इस बात का फायदा उठाकर आरोपी कॉलेज फ्रेंड शुभम गुर्जर ने उसके साथ बलात्कार किया।

 आरोपी कॉलेज फ्रेंड शुभम गुर्जर युवती पर दोबारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था। तंग आकर पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी शुभम गुर्जर के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।