बैरागढ़ से युवती को अगवा कर किया दुष्कर्म,गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बैरागढ़ से लापता हुई युवती को पुलिस ने सागर जिले के खुरई से ढूंढ निकला है। युवक अपने साथ घुमाने के बहाने से अगवा कर युवती के साथ दुष्कर्म किया था ।
बैरागढ़ पुलिस के मुताबिक बैरागढ़ निवासी १८ वर्षीय युवती बूढ़ाखेड़ा में इंदर यादव से सब्जी खरीदने जाती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच फोन पर भी बात होने लगी थी। नौ नवंबर का इंदर ने युवती को मिलने के लिए बुलाया था। उसके बाद युवती को डरा-धमकाकर अपने साथ खुरई ले गया। वहां इंदर यादव ने युवती को अपने एक दोस्त के घर पर रखा। साथ ही इंदर यादव शादी करने के भरोसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा।
इधर युवती के लापता होने पर स्वजन ने बैरागढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। पुलिस युवती की तलाशी के दौरान युवती के मोबाइल फोन से लोकेशन का पता करते हुए पुलिस टीम खुरई पहुंची और युवती को अपनी अभिरक्षा में लेकर भोपाल आ गई। युवती के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित इंदर यादव के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म करने का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।