फांसी लगाकर युवती ने की खुदकुशी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
नजीराबाद में युवती ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
नजीराबाद पुलिस ने बताया कि रुनाहा गाँव निवासी 18 वर्षीय आरती सेन जिसके पिता नाई का काम करते हैं तथा एक भाई भी पिता के साथ ही दुकान संभालता है। मंगलवार शाम सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। मां भी पड़ोस में गई हुई थी। इसी दौरान युवती ने घर का दरवाजा अंदर से बंद किया तथा फांसी लगा ली। मां जब वापस लौटी तो उसे घटना के बारे में पता चला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। परिजनों ने शुरूआती पूछताछ में खुदकुशी का कोई कारण नहीं बताया है।आरती अनपढ़ थी इसलिए मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।