युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
निशातपुरा में किराए के मकान में रहने वाली युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
निशातपुरा पुलिस के अनुसार सागर निवासी 22 वर्षीय स्वाति ,कृषक नगर में किराए से रहती थी और मिनाल रेसीडेंसी के पास एक प्राईवेट ऑफिस जॉब करती थी। रोज़ सुबह स्वाति नौकरी पर चली जाती थी लेकिन गुरुवार को दफ़तर नहीं गई थी ।
शाम तक जब वह घर से बाहर नहीं निकली तो मकान मालिक स्वाति को कमरे में देखने के लिए गया।स्वाति के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मकान मालिक ने जब खिड़की से झांककर देखा तो अंदर स्वाति फांसी के फन्दे पर लटकी हुई दिखी। मकान मालिक ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंवी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर लिया है | फ़िलहाल खुदकुशी की वजह साामने नहीं आ सकी है।