Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

अवधपुरी में मानसिक रूप से बीमार युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 

अवधपुरी पुलिस ने बताया कि  बल्लभनगर निवासी  18 वर्षीय तनीषा साहू पुत्री राजेश साहू ने अपने कमरें में फांसी लगा ली। घर में माता-पिता के अलावा उसका बड़ा भाई भी है। तनीषा पिछले कई सालों से मानसिक बीमारी से पीडि़त थी। परिजन उसका इलाज भी करा रहे थे। इसके बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। गुरुवार शाम तनीषा ने अपने कमरें में फांसी लगा ली। परिजन उसे फन्दे से उतारकर अस्पताल ले गए जहां पर तनीषा को मृत घोषित कर दिया।
 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को मौके से न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही परिजनों ने खुदकुशी की कोई वजह बताई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है |