Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोहेफिजा में पति ने शादी के तीन महीने बाद ही अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।

 टीआई विजय सिंह सिसौदिया के मुताबिक एनआरआई कॉलोनी निवासी २३ वर्षीय  मरियम खान पति इफाम खान की शादी  27 मई को हुई थी। शादी के बाद से पति  इफाम खान दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगा था। पति  इफाम खान ने  पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इससे परेशान होकर महिला ने थाना पुलिस को लिखित में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद आरोपी पति इफाम खान  के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
वहीं  इफाम खान ने पुलिस को बताया कि महिला ने झूठ बोलकर शादी की है, क्योंकि उसका अपने पहले पति से पहले ही तलाक हो चुका था। अब पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है। जिससे पूरे मामले का खुलासा हो सके। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।