Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गोविंदपुरा में मेहता मार्केट में गुरुवार सुबह एक कचरा वाहन में आग लग गई। इस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे चालक का हाथ भी झुलस गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे जोन क्रमांक 12 के कचरा वाहन का चालक सिद्धार्थ कचरा वाहन में वेल्डिंग कराने के लिए मेहता मार्केट गया था। वेल्डिंग के दौरान ही अचानक डीजल टैंक में आग लग गई, जो तेजी से भड़की और पूरी गाड़ी से लपटें उठने लगीं। चालक  सिद्धार्थ ने आग बुझाने का प्रयास किया, तो चालक सिद्धार्थका हाथ झुलस गया और सिर के बाल भी जल गए। जिसके बाद आसपास के लोग वाहन चालक सिद्धार्थ को अस्पताल लेकर गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद पुल बोगदा फायर स्टेशन से दमकल भेजी गई। जब कचरा वाहन में आग लगी तो इसके डीजल टैंक में विस्फोट होने का डर था। ऐसे में लोगों को दूर भगा दिया गया और एक तरफ का रास्ता भी बंद कर दिया गया। जब दमकल से आग पूरी तरह बुझा ली गई, तब रास्ता चालू किया गया। ऐसे में आधा घंटा तक ट्रैफिक वन वे में चलता रहा।करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने इस आग पर काबू पा लिया।

नगर निगम के पास छोटे-बड़े करीब 1500 वाहन हैं, लेकिन इनमें अग्निशमन यंत्र नहीं लगे हैं। ऐसे में थोड़ी आग भी बड़ा नुकसान कर देती है। यदि कचरा वाहन में अग्निशमन यंत्र लगा होता, तो आग पर जल्द काबू पाया जा सकता था। इससे पूरा कचरा वाहन जलने से बच जाता।