गैंस्टर मुख्तार मलिक के फ़रार साथी ने किया सरेंडर
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
गांधीनगर पुलिस की दबिश से लंबे समय से चकमा देकर फरारी काट रहे ,राजस्थन के झालावाड़ में गैंगवार में मारे गए भोपाल के गैंस्टर मुख्तार मलिक के साथी ने सरेंडर कर दिया।
गांधीनगर टीआई अरूण मिश्रा ने बताया कि आरोपी विक्की वाहिद की गिरफ्तार की सूचना मिली है। गांधीनगर पुलिस की दबिश के चलते विक्की वाहिद ने झालावाड़ पहुंचकर थाने में सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। उस पर आर्म्स एक्ट बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज था। इसके अलावा गांधीनगर पुलिस की टीम जल्द ही झालावाड़ के लिए रवाना होगी। जिससे की उसकी गिरफ्तारी की जाए सके। अब आला अफसरों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सालभर पहले झालावाड़ में डेम के पास गैंगस्टर मुख्तार मलिक और दूसरे पक्ष के बीच गैंगवार हुआ था। इस दौरान मुख्तार मलिक की जंगल में भागते समय भूख प्यास से मौत हो गई थी। इसके अलावा मुख्तार का साथी भी मारा गया था। घटना के बाद विक्की वाहिद फरार चल रहा था। इतना ही नहीं पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित किया था।