फार्महाउस में जुआ * कई रसूखदार गिरफ़्तार
MP03.In संवाददाता भोपाल :
शनिवार-रविवार की रात एसडीओपी ने गुनगा थाना क्षेत्र में टीम के साथ एक फार्महाउस में छापा मारा। उन्हें इस फार्महाउस में लाखों के जुए के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस की इस दबिश में भोपाल-रायसेन के कई बड़े रसूखदार लोगों को पकड़ा |
गुनगा में इस फार्महाउस में लंबे समय से हाइ लेवल जुआ चल रहा था। मौके से एक लाख से ज्यादा नकदी, तीन लग्जरी कारें बरामद। स्थानीय पुलिस को नहीं लगी भनक।शनिवार-रविवार की रात एसडीओपी ने गुनगा में टीम के साथ एक फार्महाउस में छापा मारा। उन्हें इस फार्महाउस में लाखों के जुए के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस की इस दबिश में भोपाल-रायसेन के कई बड़े रसूखदार लोगों को पकड़ा है। स्थानीय पुलिस और यहां तक कि गुनगा थाना प्रभारी को भी इस कार्रवाई की जानकारी नहीं लगी। पुलिस ने मौके से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। मंत्रालय के एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आ रही है।
पुलिस ने मौके से 01 लाख रुपये से ज्यादा नकदी, तीन लग्जरी कार और करीब आधा दर्जन बाइक जब्त की हैं।