स्कूली छात्रा से दोस्त ने किया दुष्कर्म ,गिरफ़्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बैरागढ़ में स्कूली छात्रा के दोस्त ने छात्रा को अपने घर ले जा कर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद धमका कर कई बार छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
बैरागढ़ पुलिस के अनुसार बैरागढ़ निवासी 16 वर्षीय किशोरी स्कूली छात्रा है। स्कूल आते-जाते समय रवि मारन रास्ते में मिलता था। पिछले साल दोनों के बीच बातचीत शुरू हुइ और वे दोस्त बन गए। अक्टूबर 2022 में एक दिन रवि छात्रा को अपने घर ले जाकर छात्रा से बलात्कार किया |
रवि ने किशोरी को जल्द ही शादी कर लेने का झांसा दिया। उस पर भरोसा करते हुए छात्रा चुप हो गई। उसकी इसी चुप्पी का फायदा उठाते हुए रवि ने छात्रा का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। रवि ने कहा था कि छात्रा के बालिग होने के बाद वह शादी कर लेगा लेकिन पिछले दिनों अचानक ही रवि ने किशोरी से बात बंद कर दी तथा किसी भी तरह के रिश्ता रखने से मना कर दिया। उसके इंकार के बाद कल किशोरी ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है।