MP03.In  संवाददाता भोपाल :

कमला नगर  में लोहा बुक करने के नाम पर ग्राहक को जालसाज दुकानदार ने 10 हजार रुपए की चपत लगा दी। 10 हजार रुपए  एडवांस हजम कर सौदे से मुकर गया | 

पुलिस के मुताबिक जगदीश प्रसाद गौतम कोटरा में रहते हैं। उन्होंने लोहे का कारोबार करने वाले युवराज शर्मा के पास तीन टन लोहा बुक किया और एडवांस के तौर पर दस हजार रुपए भी दे दिए थे। बाद में आरोपी ना तो लोहा दिया और ना हीं एडवांस की रकम वापस लौटाई। इस मामले को लेकर फरियादी ने  पुलिस को लिखित में आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को नोटिस जारी किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मुक़ददमा दर्ज़ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।