Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कटारा हिल्स में एक उद्योगपति को सामान बेचने का झांसा देकर जालसाजों ने फर्जी कंपनी खोलकर 35 लाख रुपए की चपत लगा दी।

कटारा हिल्स पुलिस के मुताबिक उद्योगपति अपूर्व असाठी ग्राम बगरोदा पठार में एक फैक्ट्री बना रहे हैं। फैक्ट्री को बनाने के लिए अपूर्व असाठी ने लोहे की शीट का 35 लाख रुपए का ऑर्डर पुणे की एक कंपनी को फरवरी में दिया था। इतना ही नहीं पैसा भी आनलाइन ट्रांसफर कर दिया था। 

लेकिन कंपनी ने मात्र पांच लाख रुपए का माल भेजा और तीस लाख रुपए का माल भेजने से मना कर दिया। जब फरियादी उद्योगपति अपूर्व असाठी ने कंपनी के डॉयरेक्टर योगेश, हरिश्चंद्र डागे, तुकाराम और अंकुश राय से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन उठाना ही बंद कर दिया। इसके बाद फरियादी उद्योगपति अपूर्व असाठी ने पुलिस को लिखित में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस ने कंपनी के डॉयरेक्टरों से फोन पर संपर्क नहीं हुआ , तो पुलिस की टीम पुणे पहुंची। जहां पुलिस कंपनी के दफ्तर पर पहुंची तो पता चला कि पता फर्जी है। अब तक की जांच में पुलिस को कंपनी का पता नहीं मिल सका। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है । अब पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।