जालसाजों ने विवादित जमीन बेच लगाई एक लाख की चपत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
परवलिया में जालसाजों ने एक व्यक्ति को विवादित जमीन बेचकर एक लाख रुपए की चपत लगा दी।
परवलिया पुलिस के मुताबिक राजगढ़ निवासी ४५ वर्षीय चंपाराम पुत्र भागीराथ ने परवलिया में एक जमीन का अनुबंध ममता वर्मा, शारिक खान और वहीद खान से किया था। चंपाराम ने अनुबंध में एक लाख रुपए एडवांस के तौर परममता वर्मा, शारिक खान और वहीद खान को दिए थे। चंपाराम को बाद में पता चला कि उक्त जमीन पर पहले ही धोखाधड़ी का केस दर्ज है। मामले का खुलासा होने पर फरियादी चंपाराम ने आरोपी ममता वर्मा, शारिक खान और वहीद खान से अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन आरोपी ममता वर्मा, शारिक खान और वहीद खान ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया। चंपाराम के आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी ममता वर्मा, शारिक खान और वहीद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच जुटी हुई है। हालांकि पुलिस अभी तक आरोपी ममता वर्मा, शारिक खान और वहीद खान को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।