जालसाज महिला ने रेस्टोरेंट खोलने के नाम पर किया फ़र्जीवाड़ा
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
शाहपुरा में एक जालसाज, महिला ने रेस्टोरेंट खोलने के नाम पर एक मकान का फर्जी किरायानामा तैयार कर एक निजी बैंक में खाता खुलवा लिया। दिए गए पते पर जब बैंक नोटिफ़िकेशन पहुंचा, तब वास्तविक मकान मालिक को फर्जीवाड़े का पता चला।
एस.आई. नवीन पांडे ने बताया कि, गुलमोहर कॉलोनी, निवासी,५५ वर्षीय,मनीष त्रिपाठी, पुत्र एससी त्रिपाठी, प्राइवेट जॉब करते हैं।मार्च माह में उनके पास प्राची संजीव खण्डेलवाल नाम की महिला पहुंची और उसने उनका मकान किराय पर लेने की बात कही थी। । मकान देखने व किराया की बात करने के बाद महिला वहां से चली गई। मकान मालिक और उक्त महिला के बीच किराया अनुबंध नहीं हुआ ।
कुछ दिनों बाद मनीष त्रिपाठी के घर पर, एक्सिस बैंक का नोटिफ़िकेशन पहुंंचा। तब पता चला कि, प्राची संजीव खण्डेलवाल ने उनके मकान के पते पर बैंक में खाता खुलवाया है। इसके बाद फरियादी ने बैंक पहुंचे, तो पता चला कि महिला ने रेस्टोरेंट खोलने के लिए उनके मकान का फर्जी किरायानाम बनाकर पहले गुमास्ता बनवाया और फिर बैंक में खाता खुलवाया है।
फर्जीबाड़े का खुलासा होने के बाद मनीष त्रिपाठी ने थाने पहुंच कर लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ, आई.पी.सी. की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है।