Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

एमपी नगर में बेरोजगार युवकों के साथ जालसाजी करने वाले जालसाज के दफ्तर पर पुलिस ने छापा मारकर एक जालसाज को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।

एमपी नगर पुलिस के अनुसार इंदौर निवासी कपिल घोमाड़े पढ़ाईकरने के बाद वह नौकरी की तलाश में था। इसी दौरान फोन पर कपिल का विपिन भाटी से  संपर्क हुआ था । बातचीत के दौरान भाटी ने कपिल से कहा कि वह 15 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी दिलाने का वादा किया था । कपिल भाटी के झांसे में आ गया तथा भोपाल आकर वह किराए का मकान लेकर रहने लगा। विपिन भाटी के बताए एमपी नगर जोन टू में हिन्दुस्तान चैंबर नाम के दफ्तर पहुंचा तथा नौकरी की बातचीत की। दफ्तर में विपिन के अलावा हेमराज व राजेश शर्मा नाम के व्यक्ति भी थे। इन लोगों ने का कि हमारी कंपनी की ओर से तुम्हारा बैंक खाता खोला जाएगा। कपिल ने जब हामी भर दी तो कंपनी की ओर से बैंक खाता खुलवा दिया गया।

कपिल के इस खाते के आधार पर जब कंपनी की ओर से कपिल के नाम से पांच सिम खरीदी गईं तब कपिल को शक हो गया। कपिल ने मंगलवार को एमपी नगर थाने में जाकर शिकायत कर दी।

 पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई की तथा विपिन भाटी के कथित दफ्तर पर छापेमारी की। घटना स्थल से एक जालसाज को दबोच लिया गया जबकि बाकी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस का अनुमान है कि जालसाजों ने कई और बेरोजगार युवकों के साथ भी जालसाजी की है।