Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बागसेविनया में आईसीआईसीआई बैंक में नकली सोना गिरवी  रखने पहुंचे दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी यूपी के जोनपुर के रहने वाले हैं।

बागसेविनया टीआई संजीव चौकसे के मुताबिक प्रणय सिरवैया आईसीआईसीआई बैंक कर्मी ने  बताया कि विजय और  तेजभान नामक दो व्यक्ति के गोल्ड लोन लेने के लिए आए थे। उनके पास चार सोने के कंगन और सोने की चेन थी। जब दोनों के सोने का चैक किया गया तो पता चला कि वह नकली है। इसके बाद बैेंक प्रबंधन ने पुलिस को फोन पर सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी बैंक पहुंच गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि यूपी के जोनपुर के रहने वाले हैं। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके किसी परिचित को पैसों की आवश्यकता थी, इसलिए सोना लेकर भोपाल उसे गिरवी रखने के लिए आए थे। अब पुलिस पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज़ कर  जांच में जुटी हुई है।