Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

निशातपुरा में जालसाज़ ने दो प्लाट बेचने के नाम पर एमपीईबी कर्मचारी से लाखों रूपए ठग लिए। जालसाज ने जिन प्लाटों को दिखाकर सौदा किया वो प्लाट तो किसी और के नाम निकले।

एसआई बनवारी लाल ने बताया कि अशोका गार्डन निवासी ६० वर्षीय अनवर अली पुत्र हसन अली एमपीईबी कर्मचारी हैं।अनवर ने  2020 में नूरमहल शाहजहांनाबाद निवासी मोहम्मद अफसर से एकता नगर रुसल्ली में दो प्लाटों का सौदा किया था। प्लाटों की खरीद फरोख्त के वक्त आरोपी अफसर ने फरियादी अनवर को प्लाट दिखाए और उनका खसरा नंबर बताने के बाद रजिस्ट्री करा कर रकम ली थी।

 जब फरियादी अनवर अपने प्लाट पर पहुंचा तो पता चला कि उसे जो प्लाट दिखाए गए और खसरा नंबर बताया गया था, उक्त खसरा नंबर का प्लाट किसी अन्य व्यक्ति के नाम पंजीकृत है। इसके बाद फरियादी अनवर ने पटवारी से भी खसरा के आधार पर प्लाट की सही जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी मोहम्मद अफसर ने धोखाधड़ी कर दूसरे का प्लाट दिखाकर गलत खसरा नंबर से प्लाटों की रजिस्ट्री कराई है। जालसाजी का खुलासा होने पर फरियादी अनवर ने लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अफसर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।