MP03.In  संवाददाता भोपाल :

अरेरा हिल्स में एक बुलेरो कार किराये पर लेकर जालसाज़ फ़रार हो गया। जालसाज़ ने पिछले एक साल से न तो कार का किराया दिया और न ही कार वापस लौटाई और अब शहर ही छोड़ गया | 

टी.आई. आर.के.सिंह ने बताया कि, छोला रोड निवासी, ५५ वर्षीय ,महेश कुमार, पुत्र नवल सिंह, प्राइवेट काम करते हैं और अपनी बुलेरो  गाड़ी किराए पर देते हैं। उन्होंने पिछले साल,15 जुलाई को पुरानी विधानसभा के सामने देवेन्द्र शर्मा के माध्यम से, नीरज बंसल को ,अपनी बुलेरो कार किराये पर देने का अनुबंध किया था।
 अनुबंध के मुताबिक नीरज बंसल को हर माह महेश कुमार को 15 हजार रूपए किराया देना था। कार किराये पर लेने के बाद नीरज ने न तो किराया दिया और न ही फरियादी की कार लौटाई। फरियादी ने इस दौरान देवेन्द्र शर्मा के माध्यम से नीरज से संपर्क कर अपनी कार वापस मांगी तो वह आनाकानी करने लगा। तंग आकर फरियादी ने लिखित शिकायत की थी। 

 जांच के बाद पुलिस ने कार किराये पर लेने वाले नीरज बंसल व मध्यस्तता करने वाले देवेन्द्र शर्मा के खिलाफ अमानत में खयानत, का केस दर्ज किया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।