किराये की कार ,तीन लाख रूपए में गिरवी रख जालसाज़ हुआ फरार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोलार में महिला से परिचित ने किराये पर कार लेकर तीन लाख रूपए में गिरवी रख फरार हो गया ।
कोलार पुलिस के मुताबिक 610 क्वाटर कोलार निवासी ३८ वर्षीय मुबारिका अली खान पति स्व. शाकिर अली गृहणी हैं।मुबारिका ने 13 अप्रैल 2022 को अपने परिचित मोहम्मद ताहिर खान को अपनी सिफ्ट डिजायर कार 30 हजार रूपए प्रति माह के हिसाब से किराए पर चलाने के लिए दी थी। कार किराय पर लेने के बाद ताहिर ने दो-तीन माह तक किराया दिया, लेकिन पिछले दो माह से अचानक किराया देना बंद कर दिया। जब महिला ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो पता चला कि ताहिर मोबाइल बंद कर गायब हो गया है ।
जब महिला ने अपने स्तर पर पूछताछ की तो पता चला कि मोहम्मद ताहिर खान ने उनकी कार को पूजा श्री कॉलोनी बैरागढ़ निवासी ब्रजेश दांगी के पास तीन लाख रूपए में गिरवी रखी है। घटना का पता चलने पर महिला ने थाने पहुंच कर शिकायत की । जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।