फार्म हाउस बेचने के नाम पर,रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ धोखधड़ी
MP03.In संवाददाता भोपाल :
कोहेफिजा में रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ फार्म हाउस बेचने के नाम पर जमीन मालिक व उसके दो साथियों ने मिलकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने दूसरे के फार्म हाउस की फ़र्ज़ी रजिस्ट्री करा दी, जो बाद में किसी अन्य व्यक्ति की निकली। इस बात का फरियादी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें पैसा लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन पैसा नहीं लौटाया। इस बात से परेशान होकर उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
एसआई प्रदीप गुर्जर ने बताया कि मोलाना आजाद कॉलोनी ईदगाह हिल्स निवासी डॉ. सैयद आफताब इकबाल रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। उन्होंने मार्च 2000 में अपनी पत्नी साहिदा इकबाल के साथ मिलेनियम टॉवर कोहेफिजा में संजय दत्ता, सैयाद इमरान और एमएस असगर से पीपलनेर स्थित एक फार्म हाउस का 23 लाख रूपए में सौदा किया था। उक्त जमीन संजय दत्ता की थी, लेकिन जमीन की पॉवर आफ अटर्नी सैयद इमरान और एमएस असगर के नाम पर थी। सौदा तय होने के बाद फरियादी ने उनके आफिस पहुंच कर एडवांस दस लाख रूपए देकर फार्म हाउस की रजिस्ट्री करा ली थी। इसके बाद जमीन बेचने वाले दोनों व्यक्ति उन्हें फार्म हाउस पर लेकर पहुंचे। जहां पर पता चला कि उन्हें जो जमीन दिखाई जा रही है, वह असल में किसी और व्यक्ति के नाम पर है। आरोपियों ने दो अलग-अलग जीमन उन्हें बताई, यह भी किसी दूसरे व्यक्ति की निकली। इसके बाद फरियादी ने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने आनाकानी शुरू कर दी। इसके बाद तंग आकर फरियादी ने पुलिस में लिखित शिकायत की थी।
जिसकी जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।