बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
आयोध्या नगर में बिल्डर ने 17.20 लाख का फ़र्ज़ी फ्लैट की , कारोबारी के नाम पर रजिस्ट्री कर दी।जालसाजी का खुलासा होने के बाद आरोपी ने न तो कारोबारी को दूसरा फ्लैट दिया और न ही रकम लौटा रहा है |
एस.आई. शिरोमणी सिंह ने बताया कि, जोन-1, एमपी नगर निवासी,५१ वर्षीय, योगेश सूद, पुत्र धर्मवीर सूद, कारोबारी हैं। उन्होंने जुलाई 2018 में मेसर्स सुरभि होम्स प्रालि के मालिक, संदीप रमतानी से ग्राम नरेला शंकरी, में स्थित एक मल्टी के फ्लैट कर सौदा किया था। इसके एवज में योगेश सूद ने, संदीप रमतानी को 17.20 लाख रूपए दिए थे। संदीप ने योगेश सूद के नाम पर उक्त फ्लैट की रजिस्ट्री भी करा दी थी।
बाद में फरियादी को पता चला कि, संदीप रमतानी और किशोर रमानी पार्टनर थे। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते दोनों पर्टनर अलग हो गए। इस कारण उनके प्रोजेक्ट में भी बंटवारा हो गया था। संदीप रमतानी तब से सुरभि होम्स प्रालि और किशोर रमानी सुरभि होम्स के नाम से काम करने लगे।
बंटवारा होने के बाद संदीप ने किशोर रमानी के हिस्से के फ्लैट का सौदा कर योगेश सूद के नाम पर रजिस्ट्री कर दी थी। जबकि किशोर रमानी ने उक्त फ्लैट का किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। इस बात का खुलासा होने पर फरियादी योगेश सूद ने आरोपी संदीप रमतानी से दूसरा फ्लैट देने अथवा रकम वापस करने को कहा तो उसने आनाकानी शुरू कर दी। तंग आकर फरियादी ने पुलिस ने लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कल आरोपी संदीप रमतानी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।