Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

सेंट्रल लाइब्रेरी के पास मैदान से शहर के विभिन्न इलाकों में पाँच लाख के गांजा सप्लाई करने की फिराक में खड़े महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार।

क्राइम ब्रांच पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रतलाम निवासी अनिल सौदा और भेरूंदा निवासी पूजा कुचबंदिया भोपाल में नारियलखेड़ा निवासी दो युवक संजय मेसकर और शिवा यादव के साथ मिलकर सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में कम्बल व चादर की पोटली में छोटे-छोटे पैकेट में गांजा रखे हुए थे और बेचने की फिराक में थे।मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों की तलाशी ली। इस दौरान आरोपियों की पोटली में गांजा पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार शातिर तस्कर गिरोह शहर के अलग-अलग इलाकों में गांजे की तस्करी करता था।पुलिस ने शातिर तस्कर गिरोह के कब्जे से 25 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद शातिर तस्कर गिरोह से पूछताछ शुरू कर दी है। दो आरोपित भोपाल के रहने वाले हैं, जबकि शातिर तस्कर गिरोह के बाकी दो साथी आसपास के जिलों के निवासी हैं।