Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

हबीबगंज में शराब के नशे में हुए विवाद नशे में दुत्त चार शराबियों ने सांई बाबा नगर में एक शराबी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।

हबीबगंज पुलिस ने बताया कि सांई बाबा नगर निवासी निजामउद्दीन खान मजदूरी करता है। सोमवार रात सांई बाबा नगर में खड़े होकर शराब पी रहा था । इस दौरान वहां शराब पीकर खडे आरोपी भपेंद्र साहू, राजू, लल्लू और लड्डूराम से निजामउद्दीन का विवाद हो गया। विवाद के दौरान आरोपियों ने निजामउद्दीन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए। घटना के समय आरोपी पक्ष भी शराब के नशे में था। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।