Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

हबीबगंज में बीडीए की एक बहुमंजिला इमारत की पार्किंग में देर रात अज्ञात शरारती तत्वों ने चार बाइक में आग लगा दी। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीडीए मल्टी में रहने वाले लोगों के दोपहिया वाहन नीचे पार्किंग में खड़े रहते हैं, रात में किसी अज्ञात शरारती तत्वों ने वाहन में आग लगा दी। जब वहां रहने वाले एक युवक ने आग की लपटें उठती देखी तो बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को जानकारी दी। इसके बाद लोग दौड़े और खुद ही आग बुझा ली। रहवासियों ने समय रहते आग पर पाया काबू।  बाद में मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। रहवासियों का कहना है कि चार बाइक जलाई गई हैं। यहां के लोग शरारती तत्वों से परेशान हैं। यह लोग वाहनों में तोड़फोड़ कर फरार हो जाते हैं। इससे पहले भी इस प्रकार की घटना हुई है। शरारती तत्व अक्सर वाहनों से पेट्रोल भी निकाल लेते हैं। पुलिस में भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।