बाइकों सवार चार बदमाशों ने छुरी अड़ाकर लूटपाट की वारदात को दिया अंजाम
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भदभदा रोड 23 वी बटालियन के पास गुरुवार रात बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने दो बाइक सवार युवकों के साथ छुरी अड़ाकर मारपीट और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने युवकों से दो मोबाइल, नगदी व बाइक छीन कर फरार हो गए।
थाना पुलिस के मुताबिक बरखेड़ा नाथू रोड शिव नगर नीलबड़ निवासी १९ वर्षीय कुणाल यादव पुत्र राकेश यादव हेल्पर का काम करता है। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे न्यू मार्केट से अपने दोस्त निर्मल कुशवाहा के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में भदभदा रोड 23वीं बटालियन के पास एक सुनसान गली में दोनों दोस्त रूककर बातें कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो अज्ञात युवक उनके पास पहुंचे और पूछताछ करने लगे। इसके बाद वे चले गए। करीब पांच मिनट बाद वहीं दो युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से उनके पास पहुंच आरोपियों ने कुणाल और निर्मल के साथ मारपीट की और छुरी अड़ाकर दो मोबाइल, एक हजार रूपए और बाइक छीन कर फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद दोनों दोस्त थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना देकर इलाके की घेराबंदी कर दी। ।
पुलिस ने फरियादी कुणाल यादव की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर लूटपाट का केस दर्ज किया है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।