पूर्व पार्षद ने समाजिक संस्था के अध्यक्ष के साथ की मारपीट की
mp03.in संवाददाता भोपाल
अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग संस्कार मंच के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी के साथ भाजपा की पूर्व महिला पार्षद ने अपने पुलिसकर्मी पति और पड़ोसियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। जब उनके परिजन बीच-बचाव करने लगे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक राकेश चतुर्वेदी सुभाष कॉलोनी अशोका गार्डन में रहते हैं। वह ब्राह्मण एकता अस्मिता सहायोग संस्कार मंच के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह वे अपने परिजनों के साथ कॉलोनी के मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। तभी कॉलोनी में रहने वाली भाजपा की पूर्व पार्षद सुषमा सिंह चौहान ने अपने पति यशवंत सिंह व पड़ोसियों के साथ मंदिर पहुंच कर उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान जब उनके परिजनों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। जिसमें परिजन घायल हुए हैं। इस मामले में राकेश चतुर्वेदी ने अशोका गार्डन थाना पहुंच कर शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।