वन विभाग गश्ती-दल पर हमला ,बाइक को भी किया आग के हवाले
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
नजीराबाद-लटेरी में वन विभाग के गश्ती-दल पर अज्ञात हमलावरों ने किया हमला और गश्ती-दल की बाइक को किया आग के हवाले।
डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि वन अमले पर हमले के मामले में थाने में केस दर्ज करा दिया गया है।शुक्रवार रात को भोपाल के वन विभाग के अमले पर गश्त के दौरान जंगली जानवर के शिकार करने आए 25 से 30 लोगों ने हमला कर दिया। भोपाल के वन विभाग के अमले पर गश्त के दौरान हमलावरों ने विवाद शुरू कर दिया।
पत्थरों के फेंकने से एक वनरक्षक को चोट लगी है। हमले के बाद आरोपी वन अमले से बाइक भी छीनकर भाग गए। कुछ दूर बाइक जली हुई अवस्था में मिली है । पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। हमले में वनरक्षक खुमान सिंह को चोट आई हैं। घटना भोपाल और विदिशा के नजीराबाद और लटेरी के जंगल की सीमा की है। शनिवार को पुलिस और वन विभाग के अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। करीब 2 घंटे तक जांच की गई। डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि वन अमले पर हमले के मामले में थाने में केस दर्ज करा दिया गया है