राष्ट्रपति झापारोव से मिले विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर झापारोव से मुलाकात की और बैंकिंग, रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। दो दिवसीय यात्रा पर किर्गिस्तान पहुंचे जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में भाग लेंगे और देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति सदिर झापारोव से मुलाकात करके खुशी हुई। पीएम नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत शुभकामनाएं दीं। बैंकिंग, ऊर्जा, स्वास्थ्य और फार्मा, रक्षा, कृषि और निवेश में सहयोग पर चर्चा की।
मंत्री ने एससीओ की सफल अध्यक्षता के लिए किर्गिस्तान को भारत के समर्थन से अवगत कराया। किर्गिस्तान समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में एससीओ सरकार के प्रमुखों की परिषद (सीएचजी) की बैठक की मेजबानी कर रहा है। विदेश मंत्री जयशंकर ने किर्गिस्तान के अपने समकक्ष झीनबेक कुलुबाएव से भी मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की।