Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 ऐशबाग में एक बदमाश भतीजे ने अपने 72 वर्षीय वृद्ध चाचा से शराब के लिए अड़ीबाजी कर चाकू मार दिया। 

ऐशबाग पुलिस के अनुसार ऐशबाग निवासी फैज उर्फ कल्लू ऐशबाग थाने का बदमाश है, बदमाश फैज उर्फ कल्लू ने रविवार सुबह अपने  72 वर्षीय वृद्ध चाचा सलाम से शराब पीने के लिए रुपये मांगे और न देने पर  बदमाश फैज उर्फ कल्लू ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू 72 वर्षीय वृद्ध चाचा के कान पर लगा, घटना के बाद आरोपित बदमाश फैज उर्फ कल्लू फरार हो गया।वृद्ध के स्वजन घायल 72 वर्षीय वृद्ध चाचा सलाम को लेकर अस्पताल पहुंचे । जहां अस्पताल से पुलिस को सूचना दी। इस पर बाद में पुलिस ने  72 वर्षीय वृद्ध चाचा सलाम की शिकायत पर आरोपित भतीजे बदमाश फैज उर्फ कल्लू पर मारपीट, हत्त्या के प्रयास और अड़ीबाजी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर आरोपित बदमाश फैज उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित बदमाश फैज उर्फ कल्लू इससे पहले भी लोगों के साथ मारपीट और अड़ीबाजी कर चुका है।