Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 दहशत फैलाने आधी रात घर के बाहर खड़ी चार पहिया वाहनों में जमकर तोड़फोड़ करने वाले पांच आरोपीयों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दहशत फैलाने आधी रात घर के बाहर खड़ी चार पहिया वाहनों में जमकर तोड़फोड़ करने वाले पांच आरोपीयों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बैंक कालोनी, जहांगीराबाद निवासी 22 वर्षीय अनिकेत उर्फ विक्की राजपूत, बाणगंगा निवासी 23 वर्षीय शिवा रेड्डी उर्फ सुनील, पुरानी गल्ला मंडी निवासी 27 वर्षीय बजरंगी उर्फ अनिकेत उर्फ चंद्रभूषण अहिरवार, 11 नंबर स्टाप के पास रहने वाले 19 वर्षीय यश जैन के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार वसुंधरा कालोनी निवासी रमेश यादव ने आठ जनवरी को जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाशों ने रात में उसकी एवं उसके पड़ोस में खड़ी पांच अन्य कारों में जमकर तोड़फोड़ की और फरार हो गए। ठीक इसी तर्ज पर नेहरू नगर डी-सेक्टर निवासी मनीष होतवानी की घर के सामने खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की गई थी। मनीष ने भी घटना की शिकायत कमलानगर थाना में दर्ज कराई थी।

मामले में पुलिस ने बैंक कालोनी, जहांगीराबाद निवासी 22 वर्षीय अनिकेत उर्फ विक्की राजपूत, बाणगंगा निवासी 23 वर्षीय शिवा रेड्डी उर्फ सुनील, पुरानी गल्ला मंडी निवासी 27 वर्षीय बजरंगी उर्फ अनिकेत उर्फ चंद्रभूषण अहिरवार, 11 नंबर स्टाप के पास रहने वाले 19 वर्षीय यश जैन के अलावा एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी विनय कुशवाहा अभी भी फरार है। वहीं पुलिस फरार आरोपी विनय कुशवाहा की सरगर्मी से तलाश कर रही है।