सूने घरों से चोरी की वारदात करने वाले पाँच आरोपी गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अवधपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता सूने घरों से चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार , पूछताछ में पॉँच लाख से अधिक का चोरी का माल बरामद किया |
थाना अवधपुरी मे चोरी की घटनाओ को रोकने एवं आरोपियो की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी श्री एस. एस. चौहान के द्वारा थाना क्षेत्र मे घटित संपत्ति संबंधी अपराधो की कड़ी मे निम्न शातिर अपराधी पकड़े गये।
१.न.पुलिस टीम ने बीडीए कालोनी अवधपुरी वेदवती कालोनी पर रोड के किनारे तीन लड़के काले कलर की बिना नंबर पल्सर के साथ संदिग्ध रूप से खड़े है दिखे जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास में हमराह स्टाफ की मदद से घेरा बन्दी कर पकडा नाम पता पूछा तो अपना अपना नाम 1. अनुराग सुन्दरे पिता अशोक कुमार सुन्दरे उम्र 20 साल निवासी ग्राम पापडा थाना गैहरतगंज जिला रायसेन हाल पता – छावनी पठार बिलखिरिया भोपाल का बताया तथा दोबल अपचारी निकले जिनके पास रखे हुए चांदी के जेबरात के संबंध में पूछताछ करने पर करीबन एक माह पहले तुलसी परिसर फेस 1 अवधपुरी भोपाल का रात्रि में मकान का ताला तोडकर चोरी करना कबूल किया गया|
आरोपियों के पास से 15 जोड चांदी के बिछिया, एक चांदी की सिंदूर की डिब्बी व दो चांदी के कंगन , तीन जोड चांदी के पायल बरामद कर थाने लाया गया ।
२.न.पुलिस टीम ने सौम्यापार्क लैण्ड कालोनी के पास पहुँचने पर बिजली के खंबे की रोशनी के नीचे दो लडके खडे दिखे जो पुलिस को आता देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबन्दी कर पकडा नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 1- भूपेन्द्र नामदेव पिता रघुवीर नामदेव उम्र 22 साल निवासी हाईवे रोड पेट्रोल पंप के पास बिलखिरिया भोपाल 2. पवन मीना पिता स्व. अशोक कुमार मीणा उम्र 19 साल निवासी गुप्ता कालोनी आनंद नगर पिपलानी भोपाल का बताये जिनसे आने का कारण पूछने पर दोनो ने करीबन तीन दिन पहले रात्रि के समय अवन्तिका एवन्यु फेस 3 अवधपुरी भोपाल में एक मकान का ताला तोडकर 10 मोती सोने के व दो चांदी के दीपक चोरी किया जाना कबूल किया तथा पुलिस ने चोरों से सोने व चांदी का सामान बरामद किया ।