आधी रात यूनियन बैंक शाखा में लगी आग
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
गुनगा के ग्राम दुपाड़िया में बुधवार रात करीब 11:30 बजे यूनियन बैंक शाखा में अचानक आग लग गई। फर्नीचर भी जलकर हुआ खाक। थाना प्रभारी ने बैंक के पास मौजूद बोर की मोटर चालू करवाकर आग बुझाने की शुरुआती कोशिश की। बैरसिया से पहुंची फायर ब्रिगेड ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है ।
गुनगा थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि बुधवार रात बैंक शाखा में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर बैंक के पीछे की तरफ एक बोर (नलकूप) की जानकारी मिली। मोटर चालू करवाने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से शुरुआती तौर पर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया था। इसके बाद बैरसिया नगर पालिक से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आ गई। लगभग एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट सामने आ रही है। इस घटना में बैंक का फर्नीचर पूरी तरह जल गया।वहीं बैंक प्रबंधन आकलन कर नुकसान की जानकारी जुटा रहा है।