Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

जहांगीराबाद में तीन दिन पहले सूदखोर से परेशान होकर जहर खाने वाले युवक के मामले में  पुलिस ने बयानों के आधार पर सूदखोर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक तीन दिन पहले जहांगीराबाद निवासी सलमान ने कर्ज से परेशान हो कर जहर खा लिया था। इससे पहले सलमान ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर जारी कर दिया था। सलमान ने पुलिस को बयानों में बताया था कि आरोपी दानिश कभी उसके दोस्त मूसा रियाज के घर अपने ब्याज के रुपये वसूलने पहुंच जाता था। इससे सलमान का पूरा परिवार दहशत में रहता था। सलमान के परिवार का कहना था कि सलमान पूरा कर्ज सूद के साथ अदा कर चुके हैं। इसके बाद भी आरोपी दानिश डेढ़ लाख रुपये मांग रहा था और आरोपी दानिश रुपये के लिए सलमान पर दबाव बनाकर परेशान कर रहा था। आरोपी दानिश कभी दोस्त मूसा रियाज को धमकाता तो कभी सलमान को धमका रहा था।
 आरोपी दानिश की रोजाना की यह गुंडागर्दी से सलमान परेशान हो गया था। जहांगीराबाद टीआई अजय तिवारी ने बताया कि आरोपी दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी दानिश को  पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई है, और आरोपी दानिश को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।