रूस से लगती पूरी सीमा को बंद करेगा फिनलैंड
हेल्सिंकी । फिनलैंड के प्रधानमंत्री पेटेरी ओर्पो ने कहा है कि प्रवासन संबंधी चिंताओं के कारण रूस के साथ लगती देश की पूरी सीमा को बंद किया जाएगा।
मध्य पूर्व और अफ्रीका से प्रवासियों के आगमन में वृद्धि के कारण सरकार द्वारा सात अन्य जांच चौकियों को बंद करने के बाद फिनलैंड में केवल एक जांच चौकी खुली है। फिनलैंड ने रूस पर प्रवासियों को उसके देश की सीमा की ओर भेजने का आरोप लगाया है।