MP03.In  संवाददाता भोपाल :

टीला जमालपुरा  में वाहन चैकिंग के दौरान एक पुलिस आरक्षक के साथ ऑटो  चालक द्वारा मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है |

टीला जमालपुरा थाना पुलिस के मुताबिक पुलिस आरक्षक दिनेश तिवारी की रविवार को थाना क्षेत्र में वाहन चैकिंग में ड्यूटी लगी थी। वे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी समय एक ई-रिक्शा तेजी से आया और चैकिंग प्वाइंट पर खड़े आरक्षक दिनेश तिवारी को टक्कर मार दी। इसमें उनको चोट लगी। जब उन्होंने उससे धीरे रफ्तार में वाहन चालने की बात कहीं, तो ई-रिक्शा का चालक उनसे विवाद करने लगा। थोड़ी ही देर में दोनों के बीच में जमकर बहस होनी लगी, इस दौरान ई रिक्शा चालक ने आरक्षक से झूमाझटकी कर मारपीट करना शुरू कर दी। जब पुलिस वालों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह ई- रिक्शा को मौके पर छोड़कर भाग गया । पुलिस ने प्रकरण दर्ज़ कर आरोपी  ई-रिक्शा का चालक की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला जिस्से  अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

 राजधानी में इस तरह के और भी हादसे हो चुके हैं। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों की जान तक जा चुकी है।