Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोलार में बिल्डर ने प्लॉट बेचने के नाम पर एक महिला टीचर को 14 लाख का चूना लगा दिया ,पूरा पैसा देने के बाद भी प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कर रहा है | 

कोलार पुलिस के अनुसार हबीबगंज निवासी ३५ वर्षीय किरण कोगे पति विकास एक निजी स्कूल में स्पोट्र्स टीचर हैं। 2016 में कोलार की कासमास सिटी में किरण कोगे को एक प्लॉट पसंद आया तो किरण कोगे ने कासमास सिटी के डेवलपर विवेक मिश्रा से प्लॉट का सौदा 14 लाख रुपए में तय हो गया। डील के समय प्लॉट का अनुबंध किया गया था। साथ ही वादा किया गया कि जल्द ही रजिस्ट्री करा दी जाएगी। टीचर किरण कोगे ने पूरा पैसा दे दिया लेकिन प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई गई। महीनों बाद भी जब डेवलपर विवेक मिश्रा ने प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई तो महिला टीचर ने मामले की शिकायत कोलार थाने में कर दी। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद विवेक मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।