Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

जहांगीराबाद में रुस्तम जी परिसर और तीन मंजिला पुलिस लाइन में अज्ञात बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक कारों को निशाना बना कारों में तोड़फोड़ 
 की वारदात को दिया अँजाम । 

जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक तीन मंजिला पुलिस लाइन जहांगीराबाद में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने पार्किंग में खड़ी करीब आधा दर्जन वाहनों के कांच फोड़ दिए और फरार हो गए। इसी तरह से आधा दर्जन से अधिक वाहनों को रुस्तमजी परिसर में भी निशाना बनाया गया है। शुक्रवार-रविवार की दरमियानी रात बदमाशों ने जहांगीराबाद में पुलिस की दो कालोनियों में खड़ी एक दर्जन से अधिक कारों में जमकर तोड़फोड़ कर सनसनी फैला दी। वारदात का पता सुबह तब चला, जब पुलिसकर्मियों के स्वजन घर से बाहर निकले। पुलिस का मानना है कि अज्ञात आरोपितों ने संभवत: नशे में यह वारदात की होगी। जहांगीराबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार सोनी के बताया कि अज्ञात के खिलाफ तोड़फोड़ करने का केस दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कारों में तोड़फोड़ करने वालों की जल्द ही पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।